विरोधियों पर बरसे Bageshwar Sarkar, 'भारत में रहना होगा तो सीता राम बोलना होगा'

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के बीच Bageshwar Sarkar के Pandit Dhirendra Shastri बिना नाम लिए विरोधियों पर बरसे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि आने वाली पीडियों के लिए जाग जाओ। भारत में रहना होगा तो सीता राम कहना होगा।