BHU में एक नया मामला सामने आया है। छात्रों ने खुलासा किया है कि उनेके मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं कि वो Islam धर्म अपना लें। बता दें शुरूआती जांच से पता चला है कि मैसेज सऊदी अरब से भेजे गए थे। तो सवाल है कि क्या धर्मांतरण गैंग के निशाने पर BHU के छात्र हैं?