गृह मंत्रालय ने Bihar सरकार को लिखी चिट्ठी, PFI के 7 बैंक खातों पर UAPA लगाने के दिए आदेश | Hindi News
गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार को पत्र लिख कर PFI (Popular Front Of India) के कई बैंक खातों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही साथ पत्र में PFI के 7 बैंक खातों पर UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act) लगाने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि ये खाते दरभंगा, सीतामढ़ी और अररिया जिले में है। #bihar #actionagainstpfi #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited