बीजेपी के आकाश सक्सेना ने रामपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है | बता दें कि रामपुर सदर सीट पर आजम खान की करीबी आसिम राजा सपा के प्रत्याशी थे, जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया था |#RampurByElectionResults #akashsaxena #assemblyelectionresult #hindinews