नए संसद के उद्घाटन पर विपक्ष के Boycott पर R.K Singh का पलटवार, 'कांग्रेस को परिवार के बाहर नहीं पचता'

नई संसद के उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) से शुरु हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री R.K Singh ने विपक्ष के बॉयकॉट पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को परिवार के बाहर नहीं पचता है।