Times Now Navbharat के Operation Sheeshmahal की खबर का असर देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर CBI ने दिल्ली सीएम आवास निर्माण में करोड़ों की धांधली की जांच शुरू कर दी है। CBI ने PWD से आवास निर्माण से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करने को भी कहा है। बता दें कि दिल्ली सीएम आवास निर्माण में CM Arvind Kejriwal पर करोड़ों खर्च करने का आरोप लगा है।