Noida Authority CEO Ritu Maheshwari has been sentenced to one month in jail. An order for his arrest has also been issued. A warrant for the arrest of the CEO has been issued to the police commissioner of Gautam Budh Nagar. The District Consumer Forum has issued these orders on Saturday in a case between a plot allottee and the Development Authority, which has been going on for almost 18 years.नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) को एक महीने जेल की सुनाई गई है। उनकी गिरफ्तारी का आदेश भी जारी किया गया है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर को सीईओ की गिरफ्तार के लिए वारंट जारी किया गया है। एक भूखंड आवंटी और विकास प्राधिकरण के बीच करीब 18 साल से चल रहे मुकदमे में जिला उपभोक्ता फोरम ने शनिवार को यह आदेश जारी किए हैं।