जासूसी गुब्बारा गिराए जाने पर पर China-America में बढ़ी तकरार
अमेरिका (America) ने शनिवार देर रात आसमान में चक्कर लगा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे (China Spy Balloon) को मार गिराया। अमेरिका ने मिसाइल दागकर इस बैलून को गिरा दिया। इस घटना पर अब China की भी प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। सुनिए इसपर Rt. Group Captain UK Devnath और विदेश मामलों के जानकार Robinder Sachdev ने क्या कहा..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited