इस बार China-Pakistan से Leak हुआ 'Bio-Weapon' है बढ़ रहे मामलों की वजह ?

Corona ने China में फ‍िर हाहाकार मचा दिया है। जापान, दक्ष‍िण कोर‍िया और अमेरिका समेत कई देशों में इसके केस बढ़े हैं। इसे लेकर भारत सरकार चौंकन्‍नी हो गई है। लेकिन पिछले महीने की एक हेडलाइंस अब सुर्ख़ियों में है। रिपोर्ट्स में इस खतरे का अंदेशा जताया गया है कि China और Pakistan मिलकर कोई जैविक हथियार बना रहे है। बताया यह भी जा रहा है कि यह कोरोना से भी खतरनाक है। देखिये पूरी रिपोर्ट्स...