Breaking News | US Army के Fighter Aircraft ने एक Suspected Chinese Spy Balloons को शनिवार को मार गिराया, जो South Carolina Coast के ऊपर उड़ता दिखाई दिया था। जिसके बाद चीन की तरफ से रिएक्शन आया है। चीन ने कहा कि वह कोई स्पाई बलून नहीं, एक सिविलियन बलून था, और अमेरिक शांति से सही तरीके से इस मामले को संभाल सकता था।