'गुंडा टैक्स वसूली करने वाले कहां चले गए, सबकी गर्मी शांत हो गई'- CM योगी

आज सोमवार को यूपी के Shamli में CM योगी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडा टैक्स से वसूली करने वाले गुंडे कहां चले गए, अब सबकी गर्मी शांत हो गई है।