एक तरफ जहां Mafia Atique Ahmed की मौत के बाद में लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ Bihar में अतीक की मौत का मातम बनाया जा रहा है। UP में जहां माफियों और गुंडों के खिलाफ सरकार लगातार एक्शन में है वहीं बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा कर दिए गए हैं।