देश में हिन्दुओं पर शोषण के मामलों में अधिक वृद्धि होने लगी है। एक तरफ राजस्थान के वाटिका में गांव में गरीब व एससी ग्रामीणों को लालच और डर दिखाकर ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ असम में विदेशी नागरिकों के द्वारा हिन्दुओं को जबरन धर्मांतरण कराने का मामले सामने आया है। सवाल है कि आखिर देश में सोची समझी साजिश के तहत धर्मांतरण किया जा रहा है ? #religiousconversion #rajasthan #congress #hindu #assam #hindinews #timesnownavbharat