देश की राजधानी Delhi की हवा एक बार फिर से जहरीली हो चुकी है। AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा हुआ है। बात करें Anand Vihar की तो यहां AQI 488 है तो वहीं Ghaziabad में 394 AQI दर्ज किया गया है। सेहत के साथ साथ कारोबार पर भी पल्यूशन का असर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में CTI ने PM Modi को पत्र लिखकर आपात बैठक बुलाई है। इस बीच AIMS के डॉक्टर से सुनिए प्रदूषण से हो रही बीमारियों पर क्या कहा?