सज गयी Delhi में अब दुनिया देखेगी भारत की भव्य तस्वीर !

Delhi में 8, 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियों जोर-शोर से हो रही हैं. उधर उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.