आज फिर Delhi में लगाए गए CM Kejriwal के पोस्टर्स, लिखा- 'ये पैसा तो है हमारे टैक्स का'

Breaking News: Delhi के CM Arvind Kejriwal आवास की रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने जानकारी के बाद से विपक्षी दल दिल्ली सरकारी की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब इसी मामले के विरोध में एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगे हैं।