दक्षिण में खिलेगा 'कमल' ? Delhi में राज करने का Congress का बिगड़ेगा Plan ?

आज यानी शनिवार को PM Modi का दो-दिवसीय दक्षिण भारत (South India) का दौरा समाप्त हो गया है, जिसके दौरान उन्होंने दक्षिण को कई लाख करोड़ की सौगातें भी दी हैं और साथ ही साथ 2024 के चुनावों के लिए शंखनाद भी बजा दिया है। उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण भारत में BJP को आजतक ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है, जिस वजह से वहां प्रचार और लोगों के मान में BJP की जगह बनाने के जिम्मा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया है। वहां उनको भारत जोड़ों यात्रा से टक्कर देने के लिए Rahul Gandhi भी मौजूद है। देखिए पूरी खबर..#pmmodiinsouthindia #rahulgandhi #latesthindinews #timesnownavbharat