रेप मामले में घिरा Delhi Officer भागने की फिराक में था, कोर्ट में बेल लगाने की तैयारी में था अफसर

दिल्ली में महिला-बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर Premoday Khakha रेप के संगीन आरोप में घिरे हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान खबर मिली है कि दिल्ली अफसर का अधिकारी भागने की कोशिश कर रहा था। CCTV में गाड़ी से निकलने की तस्वीर कैद हुई है। वहीं कोर्ट में बेल के लिए अफसर वकील के संपर्क में था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited