पहलवानों के साथ Delhi Police की बदसलूकी पर बोली Sakshi Malik, 'हमारे साथ गाली गलोच और धक्का-मुक्की की गयी'

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष Brijbhushan Sharan Singh की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बुधवार देर रात Delhi Police की झड़प हो गई। महिला पहलवानों के साथ गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है। सुनिए खुद महिला पलवान Sakshi Malik से ....