देश में सनातन धर्म के प्रति कुंठा और हिन्दुओं का अपमान आये दिन राजनीतिक पार्टियां करती रहती है। बीते सोमवार को Congress नेता Satish Jarkiholi ने Hindu शब्द को लेकर कहा कि हिंदू शब्द का मतलब बहुत ही गंदा है। वहीं उनके नेता Rahul Gandhi भी हिन्दुओं को लेकर बयानबाजी करते रहते है। राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है। सवाल है कि आखिर देश में हिन्दुओं का बार-बार क्यों अपमान हो रहा है ?#dharmsansad #congress #aap #rajendrapalgautam #hindinews #timesnownavbharat