Delhi के Bharat Mandapam में G-20 सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है। जहां अतिथियों को भारत की झलक दिखाने को लेकर कई प्रदर्शनियां लगाई गई है। जिसमें एक Digital India Experience का एक जोन बनाया गया है, जिससे Delegates को भारत की तकनीकी विकास की एक झलक दिखाई जाएगी । देखिए Times Now Navbharat की रिपोर्ट..