पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक के 'Eco System' पर कैसे चलाया 'बुलडोजर BOMB' ?

बीते हफ्ते Jammu-Kashmir में Jaish-e-Muhammad के एक आतंकी (Terrorist Encounter) के घर पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं पुलवामा (Pulwama Terror) स्थित कुछ आतंकियों के घर को पूरी तरह जमींदोज कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाया गया था। देखिये पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक (PM Modi on Terrorism) के 'इको-सिस्टम' पर कैसे चलाया 'बुलडोजर बम' ?