सांपों की तस्करी मामले में Elvish Yadav ने फिर दी सफाई, बोले- ' वह न तो घबराएं है, न ही कहीं भाग रहे है'
Updated Nov 5, 2023, 02:27 PM IST
Rave Party में सांपों के जहर की तस्करी मामले में Elvish Yadav पर गंभीर आरोप लगे है। जिसको लेकर Elvish Yadav ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह न तो घबराएं है और न ही कहीं भाग रहे है। साथ ही उन्होंने मामले में पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात भी कही।