Uttar Pradesh के मेरठ में UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने पुलिस पर भी कई गोलियां चलाई थी। गौरतलब है कि Anil Dujana काफी वक्त से फरार था, साथ उस पर कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज थे। एनकाउंटर साइट से देखिए 'Navbharat' की खास रिपोर्ट..