अपने गुलाम भारतीय का England का PM बनना अंग्रेजों को नहीं भाया ? | Rishi Sunak

जब से भारतीय मूल के Rishi Sunak, England के PM बने हैं, उसके बाद से ही उनके खिलाफ इंग्लिश मीडिया ने अपना एक एजेंडा शुरू कर दिया है। जिसमें सवाल ये है कि क्या Rishi Sunak के पास नए राजा Charles से भी जायद संपत्ति है ? हालांकि अंग्रेजों को अपना इतिहास याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने भारत से ही लूट कर अपनी आधी संपत्ति में बढ़ोतरी की थी।#rishisunak #eastindiacompany #britain #hindinews #timesnownavbharat