Baba Bageshwar Dham पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बवाल तब से और भी ज्यादा बढ़ गया है जब से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। वहीं बाबा के इस बयान के बादा से मुस्लिम समुदाय बेहद आपत्ति जताई है।हमारी इस खास में रिपोर्ट में देखिए 'नवभारत' पर बाबा बागेश्वर धाम का कोना-कोना EXCLUSIVE.#bababageshwardham #dhirendrashastri #hindurashtra #hindinews #timesnownavbharat