Manipur से दो जनजातीय महिलाओं को निवस्त्र परेड करवाने का वीडियो सामने आया था | मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए घटना के दो महीने बाद चार मुख्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | हालांकि अभी तक घटना को क्यों और कैसे अंजाम दिया गया इसका खुलासा नहीं हुआ है | Times Now Navbharat पर पीड़िता के पति से सुनिए जो अब तक सबसे छुपा था EXCLUSIVE !