मुख्तार के टारगेट पर 'Family Man' क्यों थे ?

CM Yogi की जीरो टॉलेरेंस की नीति के तहत माफियाओं और अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में अब अंसारी ब्रदर्स के गुनाहों का हिसाब जारी है। बता दें बीते कल यानी शनिवार को Ghazipur की MP-MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में माफिया Mukhtar को 10 साल की सजा सुना दी है।