Delhi के Bharat Mandapam में G-20 सम्मेलन 2023 की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें देश-विदेश के अहम मुद्दों पर मंथन किया जा रहा हैं। जिसको लेकर Times Now Navbharat ने US प्रवक्ता मागरिटा मैकलियोड (Margaret MacLeod) से बात की। जिसमें उन्होंने 2026 में अमेरिका के G-20 की अध्यक्षता करने की बात कही। साथ ही चीन की आक्रमक गतिविधियों पर पश्चिमी देशों की चुप्पी के सवाल पर Margaret ने क्या कहा जानने के लिए देखिए पूरी खबर..