आतंक का सीना चीर..G20 IN कश्मीर..

धरती पर 'जन्नत' कहे जाने वाले जम्मू- कश्मीर में G20 समिट का आयोजन घाटी के विकास में मील का पत्थर ही नहीं दहशतगर्दी को सबसे तेज तमाचा भी है | धारा 370 हटने के बाद से JK में जहां अमन चैन की नींव रखी गई है | वहीं इस वार्ता से भी घाटी की सबसे सुन्दर तस्वीर दुनिया के सामने आएगी |

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited