महीनों से डूबा गांव..किसी को नहीं सुध, देखें 'लखीमपुर खीरी' से 'नवभारत' की Ground Report!

Uttar Pradesh का लखीमपुर खीरी इन दिनों प्रकृति की मार झेल रहा है। पूरा गांव बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। बाढ़ ने लोगों की फसलें बर्बाद कर दी है, वहीं लोगों का कहना है कि एक महीने से डूबे गांव की अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है।देखिए Times Now Navbharat की ग्राउंड रिपोर्ट..