क्या बमबाज Guddu Muslim ही है असली धोखेबाज ?

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) गैंग का मेंबर बमबाज Guddu Muslim अब भी पुलिस के चंगुल से बाहर है। इस बीच खबर आ रही है कि अशरफ ने STF को 3 शूटर सौंपने को कहा था। इसमें गूड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर को सौंपने की बात बोली थी। इसी कारण के चलते गूड्डू मुस्लिम ने अतीक और अशरफ से गद्दारी की है ?