'वंदे मातरम और जन गण मन दोनों एक बराबर ' केंद्र ने High court के नोटिस का दिया जवाब | Hindi News

'वंदे मातरम' को राष्ट्रगान 'जन गण मन' के समान दर्जा देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को जवाब दिया है। केंद्र ने कोर्ट को अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम' दोनों का ही बराबर दर्जा है। देश के हर नागरिक को दोनों के प्रति समान सम्मान दिखाना चाहिए। #delhi #highcourt #nationalanthem #centralgovernment #timesnownavbharat #hindinews