Maharashtra: Nashik के त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) में कुछ मुस्लिम युवकों के मंदिर में जबरन घुसने का मामला सामने आया है। जिसके बाद Deputy CM Devendra Fadnavis ने SIT जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ मामले में जमकर सियासत भी होने लगी है। सवाल है मंदिर को मज़ार बनाने की साजिश कौन रच रहा है?