पाकिस्तानी महिला के 'Honey Trap' में फंसा बिहार का क्लर्क, देश की खुफिया जानकारी कर रहा था लीक
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिला एजेंट को भारत के रक्षा मंत्रालय व अन्य सरकारी कार्यालयों के गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी देने के मामले में लिपिक रवि चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है | वह वर्तमान में कटरा रजिस्ट्री कार्यालय में पोस्टेड है | उसके व्हाट्सएप व ईमेल से कई गोपनीय दस्तावेज और हथियार की तस्वीर ISI एजेंट के मोबाइल नंबर पर भेजने की पुष्टि हुई है |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited