ये Future Officers सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं। Indian Military Academy (IMA) में आज यानी शनिवार को Passing Out Parade के बाद Indian Army को 331 Young Officers का एक बैच मिलेगा। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 Cadets भी IMA से कठोर प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेनाओं का हिस्सा बनेंगे। Army Chief General Manoj Pande ने निरीक्षण अधिकारी के रूप में परेड की सलामी ली।