अगर Imran को मिली जमानत..तो जिन्नालैंड में कयामत !

Pakistan के स्वात (Swat) में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला है। वहां इमरान खान के समर्थन में नारेबाजी और हंगामा किया जा रहा है। खबर है कि सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं। वहीं पीएम Shehbaz Sharif ने कहा है कि देश को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।