Israel के सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-ग्विर अल अक्सा मस्जिद के दौरे पर गए हैं। यह मसला इसीलिए भी बड़ा हो जाता है क्योंकि पिछले पांच सालों में इजराइल का कोई मंत्री या अधिकारी इस मस्जिद में नहीं गया। इस मुद्दे को United Nations में उठाया गया है जिस पर चर्चा होनी। आखिर क्यों इजराइल के सुरक्षा मंत्री इस मस्जिद में पहुंचे और इसके क्या मायने है, देखिए इस रिपोर्ट में..#israel #alaqsamosque #itamarbengvir #hindinews #timesnownavbharat