भारतीय सेना आए-दिन सफलता के नए-नए आयाम तय कर रही हैं। जहां एक ओर भारतीय वायुसेना ने पहला C-295 विमान हासिल किया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने एक रोबो तैयार किया है, जो की दुश्मनों के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी करने में कारगार साबित होगा। बता दें कि रोबो देश के जवानों की तरह ही युद्ध में शामिल होगा। देखिए Jammu Kashmir से Times Now Navbharat की रिपोर्ट..