दुल्हन की तरह सज गई Kashi, अब पीएम मोदी का इंतजार

आज PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र Varanasi के दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।इस दौरान पीएम मोदी काशी की जनता को 1565 करोड़ की सौगात देंगे। 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी International Cricket Stadium का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें वाराणसी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।