क्या अब सनकी Kim Jong Un की बेटी Kim Ju Ae को मिलेगी सत्ता की कमान ?

दुनिया को अपने Atomy ताकत दिखाने वाला तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के दिमाग में अब एक नई प्लानिंग चल रही है। इसी के तहत माना जा रहा है कि जल्द ही वो नए उत्तराधिकारी की घोषणा करेगा। वहीं दावा किया जा रहा है कि सनकी किम सत्ता की कमान बेटी जू-ए (Kim Ju Ae) को सौंप सकता है। देखिए क्या है पूरी खबर