कुछ दिन पहले North Korea के तानाशाह Kim Jong-Un ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के पहले अपनी बेटी के साथ नजर आया था। इसके पहले दुनिया ने किम जोंग की बेटी को नहीं देखा था। वहीं एक रिपोर्ट की माने तो पिछले कुछ दिनों में गूगल पर सबसे अधिक किम जोंग की बेटी के बारे में सर्च किया गया है। अब कयास लगाए जा रहे है कि क्या तानाशाह अपनी बेटी को नॉर्थ कोरिया का उत्तराधिकारी बनाएगा।#kimjongun #northkorea #kimdaughter #warhindinews #timesnownavbharat