'सनकी' तानाशाह Kim Jong-Un तय करता है TV पर जनता क्या देखेगी ?

North Korea का तानाशाह Kim Jong-Un लोगों को दर्दनाक सजा देने के लिए भी जाना जाता है। नार्थ कोरिया में किम जोंग उन संगीत और फिल्में देखने और शेयर करने पर बैन लगा दिया है। अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको कड़ी सजा सुनाई जाती है। वहीं देश में सिर्फ चार टेलीविजन पर ही कार्यक्रम प्रसारण होता है। उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरिया के सभी ड्रामा फिल्मों पर रोक है। देखिये पूरी रिपोर्ट...