दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह Kim Jong-un से जुड़ी एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सनकी Kim ने US और South Korea से युद्ध करने की ठान ली है। जिसको लेकर तानाशाह ने सैन्य बलों के साथ-साथ Nuclear Weapons को भी बढ़ाने का काम कर लिया है। आखिर क्या है सनकी तानासाह का खौफनाक प्लान जानने के लिए देखिए पूरी खबर..