मुझे गैंगस्टर और आतंकवादी न कहा जाए - Lawrence Bishnoi ने अदालत में दाखिल की याचिका

Gangster Lawrence Bishnoi ने अदालत में आवेदन दायर कर NIA को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि पुलिस और अदालती कागजात में उसके लिए 'ठोस' सबूत के बिना 'आतंकवादी' और 'गैंगस्टर' शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए. साथ ही कहा जेल में भगत सिंह की फोटो वाली टीशर्ट पहनने दी जाए .