बंगाल में मणिपुर सी वारदात..छलक पड़ा Locket Chatterjee का दर्द !

Manipur में दो महिलाओं से हुई बर्बरता ने पूरे देश को झंकझोरकर रख दिया है।इसी के साथ ही महिलाओं से बदसलूकी और बर्बरता के और भी कई मामले सामने आए है, जिसमें पश्चिम बंगाल में महिला प्रत्याशी के साथ बदसलूकी की बात का भी खुलासा हुआ है।जिसको लेकर BJP की प्रेस कॉन्फ्रेस जारी है, जिसमें महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को याद कर कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP सांसद फूट-फूटकर रो पड़ी!