क्या Luna-25 Moon के 'बरमूडा ट्रायंगल' में फंसा ?

Chandryaan 3 ने विज्ञान के छेत्र में एक बड़ा मील के पत्थर पार कर लिया है | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO का चंद्रयान 3 अब चांद के बेहद करीब पहुंच चुका है. चंद्रयान 3 एक-एक कर के अपने आगे आने वाले सभी पड़ावों को पार करते जा रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited