'आसमानी आफत' में डूबा Maharashtra, हर जगह पानी-पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन दिनों Maharashtra में Monsoon कहर बरपा रही है। राज्य में जहां एक ओर Raigarh में Landslide से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ Nanded जिलें में मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। जल तांडव से सड़कें सैलाब में बह गई जिसके बाद 300 छात्र रास्ते में फंस गए। प्रशासन ने JCB की मदद से सभी छात्रों का रेस्क्यू किया। देखिए ये पूरी रिपोर्ट।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited