विपक्षी दलों के Manipur दौरे पर Anurag Thakur का तीखा हमला, कहा- विपक्षी दलों के लोग बंगाल जाएंगे ?
Updated Jul 29, 2023, 11:56 AM IST
विपक्ष के Manipur दौरे पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दल ढोंग कर रहे हैं। साथ ही सवाल किया कि विपक्षी दल के लोग बंगाल जाएंगे। क्या मणिपुर के बाद कोलकाता जाएंगे ?