Delhi की AAP Government को अधिकारियों के तबादले का अधिकार मिले अभी आठ दिन ही हुए थे कि केंद्र की Modi Government ने अध्यादेश के जरिये दिल्ली के अधिकारियों के Transfer Posting का अधिकार फिर LG Vinai Saxena सौंप दिया। इसी कड़ी में MP Manoj Tiwari ने कहा कि ये अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के दिए निर्णय के आधार पर ही आया है।